
पटना:- बिहार में सोमवार को 2297 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, इलाज के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हो गयी। इस प्रकार अबतक राज्य में 59,567 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जबकि 38, 508 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 64.65 फीसदी हो गयी। वहीं, अबतक 336 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पटना में 293, कटिहार में 137, बेगूसराय में 130, वैशाली में 115, पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 95, गया में 91, सहरसा में 90, भोजपुर, नालंदा में 84-84, मुजफ्फरपुर में 82, पूर्णिया में 72, सीतामढ़ी में 69, रोहतास में 68, सीवान व सुपौल में 57-57, खगड़िया में 51, बक्सर में 49, औरंगाबाद व दरभंगा, समस्तीपुर में 46-46, बांका में 45, भागलपुर में 44, पश्चिमी चंपारण में 37, शेखपुरा में 30, लखीसराय में 26,अररिया में 24, गोपालगंज में 27, जमुई में 21, जहानाबाद में 17, कैमूर में 17, अरवल में 10, किशनगंज में 9, मधेपूरा में 20, मुंगेर में 10, नवादा में 22, शिवहर में 8 नये संक्रमितों की पहचान की गयी।
More Stories
भोजपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
सुरक्षित प्रसव के लिए ठंड के मौसम में सावधान रहें गर्भवती महिलाएं, खानपान का रखें विशेष ख्याल
दीपावली में मिट्टी के दीये की रोशनी से ही घर होता है रोशन