
पेरिस जलवायु संधि में दोबारा शामिल होने को हरी झंडी
डब्लूएचओ से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया पर रोक
कोरोना के खतरे को लेकर मास्क पहनना अनिवार्य
वॉशिंगटन:- अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के साथ ही जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कई अहम फैसलों को पलट दिया है। बाइडेन ने कुल 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया है।
काफी उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने वाले जो बाइडेन ने ट्रम्प की कई नीतियों को पलटते हुए पेरिस जलवायु संधि में अमेरिका के दोबारा शामिल होने को हरी झंडी दे दी है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया भी रोक दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना के व्यापक खतरों को देखते हुए देशभर में नागरिकों के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया है।
अमेरिका में ट्रम्प शासन के दौरान लिए गए इन अहम फैसलों को पलटने के साथ ही जो बाइडेन ने मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के पैसों पर भी रोक लगा दी है। जो बाइडेन ने कई मुस्लिम देशों की यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को भी हटा दिया है।
More Stories
न्यूजीलैंड में 8.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
चीन ने रक्षा बजट में की भारी बढ़ोतरी
एक साथ 13 लोगों की मौत, 9 प्रवासी भी घायल, बाड़ के एक हिस्से को काटकर सीमा में घुसे थे प्रवासी