
भागलपुर:- बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पोखर (तालाब) में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के योगीवीर गांववासी तनुक लाल महतो (55) शनिवार को गांव के पोखर के किनारे शौच करने गये थे और इस दौरान अचानक उसके पैर फ़िसल जाने से गहरे पानी में चले गए।
बाद में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पोखर से उक्त व्यक्ति का शव को बाहर निकाला। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
जेनरेटर में छिपाकर लाया जा रहा था शराब की खेप, गोविंदपुर में पुलिस की नजरों से बच नहीं सका
अगले 24 घंटों तक छाया रहेगा कोहरा, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
फरवरी में प्रतिदिन चलेगी बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी राहत