
बांका:- जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा रेलवे लाइन पर ट्रैन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बौंसी के नयागांव निवासी 50 वर्षीय भगीरथ यादव के रूप में हुई है। मृतक मवेशी के लिए
अपने खेत से चारा लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा।
पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र नयागांव निवासी भागीरथ यादव रोजाना की तरह अपने खेत से मवेशी का चारा काटकर अपने घर लौट रहा था। भागलपुर-हंसडीहा रेलवे लाइन पर बौंसी के कुड़रो मोड़ के समीप रेलवे लाइन क्रॉस करने लगा। उसी वक्त भागलपुर- पोड़ैयाहाट पैसेंजर ट्रेन क्रॉस कर रही थी। रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान ट्रेन आने का आभास अधेड़ को नहीं हुआ और कटकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को कम सुनाई देता था। जिसके चलते दर्दनाक हादसा का शिकार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बौंसी थाना को दी।
परिजनों ने शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के निर्देश पर अवर निरीक्षक बनारसी प्रसाद यादव अपने दलबल के साथ कुडरो मोड़ के समीप घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। हालांकि परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया। वरीय अधिकारियों को सूचना देने बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। कुछ माह पूर्व ही इसी रेल खंड पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई थी।
More Stories
भोजपुर में डीजे पर नाच के दौरान युवक को मारी गोली,हालत गंभीर
जन प्रणाली के डीलर से अज्ञात अपराधियों ने लूटे डेढ़ लाख रुपये
पश्चिम बंगाल में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी : नंदकिशोर यादव