
भागलपुर:- बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 80 पर बेलोरो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मा-बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के सुल्तानगंज क्षेत्र के अब्जूगंज बाजार निवासी शिवनारायण साह की पत्नी बेबी देवी (50) अपने पुत्र आकाश कुमार (20) के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर जा रही थी। दोगच्छी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मां-पुत्र को ग्रामीणों के सहयोग से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने टेढ़ागाछ क्रिकेट को पराजित किया
तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर शुरू किया Campaign, फिर उठाई पिता लालू की रिहाई की मांग
सारण में दीवार गिरने से किशोर की मौत