
भागलपुर:- बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के भागलपुर स्टेशन पर ऊपरी सड़क पुल से गिरकर एक चालक की मौत हो गई।
रेल पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मृतक की पहचान आलोक कुमार (30) के रूप में हुई है और वह तिलकामांझी क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके का रहनेवाला था। मंगलवार की देर रात को रेलवे स्टेशन के निकट ऊपरी सड़क पुल पर वह ऑटोरिक्शा रोककर कोई काम कर रहा था तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गिर गया।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
सारणः वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कट्टा बरामद
विपक्ष का तंज-मुस्लिम विरोधी कही जाने वाली BJP ने आखिर शाहनवाज को कैसे बना दिया MLC उम्मीदवार?
स्वर्ण व्यवसाई के घर में भीषण डकैती, सोना चांदी सहित लाखों की लूट