
किशनगंज:- मोबाइल बैंकिग वाले साइबर अपराधियों से रहे सावधान वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ये बातें किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आज कही। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम सेल बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में सभी से अनुरोध है कि यदि कोई भी परिचित या अपरिचित व्यक्ति आपसे व्हाट्सप या मेसेंजर के माध्यम से कोई पिन या व्हाट्सप कोड मांगता है तो शेयर कभी न करें, साथ ही व्हाट्सप या मेसेंजर पर फोन पे या गूगल पे से रुपया मांगे तो जल्दबाजी न करें। आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। ऑनलाइन वर्चुअल दुनिया से सतर्क रहें। किसी व्यक्ति के फ़ोन पर आवाज़ पहचानें तभी कुछ करें अन्यथा कोई आपका अनुचित लाभ उठा सकता है।एसपी की इस चेतावनी का उदेश्य डिजिटल पेमेंट करने वाले को भयभीत करना नही है बल्कि डिजिटल पेमेंट करने वालों को सचेत करना है ताकि आप सभी सावधानी के साथ डिजिटल पेमेंट कर सकें।
किसी प्रकार का संदिग्ध संदेश प्राप्त होने पर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित जरुर करें।संवाददाता सुबोध
More Stories
सारणः वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कट्टा बरामद
विपक्ष का तंज-मुस्लिम विरोधी कही जाने वाली BJP ने आखिर शाहनवाज को कैसे बना दिया MLC उम्मीदवार?
स्वर्ण व्यवसाई के घर में भीषण डकैती, सोना चांदी सहित लाखों की लूट