हाजारीबाग:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’’ को लेकर समाज कल्याण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बालिकाओं के बीच शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने पदमा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओें के बीच चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के लिए बच्चियों को जागरूकत किया एवं बच्चियों को शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयेजन किया गया, जिसमें बहुत से प्रतिभा उभर कर सामने आयी। इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती है। इस अवसर पर छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया तथा बच्चियों के बीच टॉफी का भी वितरण किया गया।
More Stories
जमुई में बिहार प्रभारी के सामने कांग्रेसी भिड़े,पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
जीएसटी के विरोध में सराफा मंडी बंद
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की पहल रंग लाई