
नई दिल्ली:- मैटी स्टीमन के गोल के दम पर एससी ईस्ट बंगाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में यहां पूर्व चैंपियन बंगलूरू एफसी को 1-0 से हराया। मौजूदा सत्र में बंगुलूरू की यह लगातार चौथी हार है जबकि ईस्ट बंगाल पिछले तीन मैचों से अजेय है। टीम की 10 मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर है।
अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉर्ट से अलग होने के बाद भी पूर्व चैंपियन बंगलूरू की हार का सिलसिला जारी है। बंगलूरू को 10 मैचों में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। टीम 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। मैटी स्टीमन ने 20वें मिनट में शानदार गोल करके ईस्ट बंगाल को 1-0 से आगे कर दिया। स्टीमन का सत्र का यह तीसरा गोल है।
More Stories
गुवाहाटी, जयपुर, त्रिवेंद्रम् हवाई अड्डे के लिए अडाणी के साथ समझौता
नए भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप है शिक्षा नीति : निशंक
प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा समझदार है देश का किसान : राहुल