
ब्यूनस आयर्से बैनफील्ड ने सैन लोरेंजो को 4-1 से मात देकर डिएगो माराडोना कप के फाइनल में जगह बना ली है। विजेता टीम के लिए मार्टिन पायेरो ने एक गोल किया और एक गोल में एस्सिट किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बेनफील्ड ने चार जीत के साथ ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया। पांच मैचों में उसे सिर्फ एक में हार मिली। दूसरे स्थान पर टालेरेस रही। अगले रविवार को होने वाले फाइनल में उसका सामना ग्रुप-ए की शीर्ष टीम बोको जूनियर्स से होगा। फाबियान बोरडागारे ने मेजबान टीम को हाफटाइम के करीब बढ़त दिला दी। अग्स्टीन फोनटाना ने पायेरो की मदद से गोल करते हुए बेनफील्ड को 2-0 से आगे कर दिया। यह गोल 60वें मिनट में हुआ। विक्टर सालजार ने एक गोल कर मेहमान टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की। बेनफील्ड ने हालांकि दो और गोल कर जीत पक्की की। उसके लिए तीसरा गोल 89वें मिनट में पायेरो ने किया। स्टॉपेज टाइम में जुआन अल्वारेज ने एलेजांड्रो काब्रेरा के साथ मिलकर गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी ।
More Stories
बांग्लादेश ने सउदी अरब पर ड्रोन हमले की निंदा की
इजरायल में फिर से रेस्तरां, स्टेडियम, सीमा खुलेगी
1.9 ट्रिलियन की कोविड राहत योजना को बाइडेन ने दी मंजूरी