रांची:- बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बुधवार को हंसडीहा (दुमका) स्थित फूलो झानो डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज भवन, छात्रावासों, क्लास रूम, पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया. एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार से संसाधन एवं सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये.
कुलपति ने एसोसिएट डीन एवं शिक्षकगण संग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया और छात्रों की समस्यायों को जाना. छात्रों ने अपनी समस्यायों से कुलपति को अवगत कराया.
मौके पर कुलपति ने कहा कि डेयरी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी संभावनाएँ मौजूद है. आप डेयरी टेक्नोलॉजी से जुड़े राज्य के एकमात्र कॉलेज के छात्र है. कॉलेज के पहले बैच के छात्रों का प्लेसमेंट होना ख़ुशी का विषय है. कॉलेज के विकास की दिशा में विवि पहल कर रही है. शिक्षकों की नियुक्ति तथा पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं को जल्द सुदृढ़ किया जायेगा. इस कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने की आवश्यकता है. जो छात्रों की सफ़लताओं एवं शिक्षकों के मेहनत से ही संभव होगा. मौके पर कृषि कॉलेज, गोड्डा के एसोसिएट डीन डॉ अमृत कुमार झा, डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार एवं शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएँ भी मौजूद थे.