शहडोल:- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के देवलौंद स्थित बाणसागर बांध के लबालब हो जाने के चलते आज दोपहर बांध के तीन गेट खोल दिए गए ,ताकि बरसात के वर्षाजल से बांध को कोई नुकसान न हो।
बाणसागर बांध के अधीक्षण यंत्री द्वारा आज जारी पत्र के अनुसार बांध के पूर्ण भराव के बाद गेट खोलने का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है, ताकि कोई दुर्घटना न हो। अब पानी छोड़ने पर नदी के किनारे के गांवों में सायरन बजा कर अलर्ट जारी किया गया है। संभावना है कि गेट 24 घंटे तक खुला रहेगा। समीक्षा के बाद गेट को बंद किया जाएगा।