पूर्णिया :- श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय पूर्णिया की ओर से एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में पूर्वाह्न 11 बजे से किया गया है। नियोजन शिविर में बंगलौर की एक कंपनी द्वारा अलग-अलग पदों के लिए आठवां, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होगी। कंपनी 40 अभ्यर्थियों का चयन करेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी बीजे राम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक भी इसमें आमंत्रित हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इसमें भाग ले सकते हैं, बशर्ते उनका निबंधन बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय कार्यालय में हों। वैसे उम्मीदवार जिनका अभी तक निबंधन नहीं हुआ है, वह विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन निबंधन करवा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा एवं सभी मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं। बता दें कि इसके पहले फरवरी भाग में डीआरसीसी में ही प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य के अलावा कई अन्य राज्यों की कंपनियां आई थी। इसमें करीब पांच सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। नियोजन पदाधिकारी के मुताबिक इस तरह के शिविर से जरूरतमंद युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलते हैं।