बांदा:- उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश पर बांदा जिले में यात्रियों को ले जा रहे ट्रैक्टरों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के बीच मंगलवार को नरैनी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बच्चे की मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गोयरा निवासी कल्लू सेन के पुत्र अनुज का दहिनवारा कार्यक्रम का आयोजन मुकेरा गांव में था। जिसमें गोयरा से कल्लू सेन अपने रिश्तेदारों को लेकर अपनी ससुराल मुकेरा ट्रैक्टर से आए थे। देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के बाद दहिनवारा कार्यक्रम कर ट्रैक्टर से गोयरा वापस लौट रहे थे। तभी मुकेरा गांव के निकट एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें सवार 01 वर्षीय अंश पुत्र रामबाबू निवासी कबरई जिला महोबा की मौके पर ही मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
इनमें से 20 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी ले जाया गया। जहां 9 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के लिए रिफर किया गया। शेष का इलाज सीएससी नरैनी में चिकित्सकों की देखरेख में जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई है और 25 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि कल से लेकर आज तक सवारी बैठाने वाले लगभग 100 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान 12 से 15 लाख रुपए तक के चालान किए गए हैं। लगभग 8 लाख रुपए तक की वसूली भी हुई है। माइक से सभी चौराहों पर चेकिंग कर सवारियों को समझाया जा रहा है। गांव गांव में भी इसका प्रचार कर सभी को जागरूक किया जा रहा है। जिसका असर आगे देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *