
मोंटेवीडियो:- उरुग्वे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों के मामले और मृतकों की संख्या बढ़ने के कारण 21 दिसंबर से 10 जनवरी, 2021 तक बाहर से आने वालों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी जाएगी।
उरुग्वे के राष्ट्रपति लुइस लकाले पोउ ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने देश में 21 दिसम्बर से 10 जनवरी तक प्रवेश पर पाबंदी का फैसला किया है।” श्री पाेउ ने बताया कि उरुग्वे के लोग जो पहले से ही अपने टिकट खरीद चुके हैं उन्हें और माल परिवहन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने ऐसे मामलों के अधिकार को भी सीमित कर दिया है जिससे स्वास्थ्य आपातकाल के बीच लिए खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उरुग्वे के संविधान के अनुच्छेद 38 में सुधार किया जाएगा। देश में इस महामारी की शुरूआत से अभी तक 10,893 पॉजिटव मामले सामने आये है जिसमें से 7,142 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं और 102 लोग काल के मुंह में समा गए है। देश में बुधवार को 476 नए मामले सामने आये और इस महामारी से चार लोगों की जान चली गयी।
More Stories
सात्विकसैराज और अश्विनी सेमीफाइनल में
गगनदीप के गोल से भारतीय जूनियर टीम ने चिली की सीनियर टीम से खेला ड्रा
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज बोले- ऑस्ट्रेलिया अब सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं, भारत को हराना बड़ी उपलब्धि होगी