बलरामपुर:- उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैंडास बुजुर्ग थाने में तैनात एक महिला आरक्षी ने मंगलवार को कस्बा बाजार में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि महिला आरक्षी कोकिला यादव (30) और उसके पति विजय यादव केे बीच अनबन चल रही थी। उन्होने बताया कि आजमगढ़ जिले में आरक्षी के पद पर तैनात विजय का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने को लेकर कोकिला से उसका विवाद चल रहा था।
सोमवार को पति से कहासुनी के बाद कोकिला ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उन्होने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।