किशनगंज : – टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बाइक चोरी करने के आरोप में गैरेज संचालक को गिरफ्तार कर लिया।सोमवार सुबह लहरा चौक के निकट की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े सुहाना सिक्किम गैरेज के संचालक रूईया, कोचाधामऩ निवासी रेहान पिता मो.गफूर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व रविवार को पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में चुड़ीपट्टी निवासी विष्णु कुमार साहा पिता कैलाश प्रसाद साहा को गिरफ्तार किया था तथा उसकी निशानदेही पर सुहाना सिक्किम गैरेज से बीआर 37 ई 4784 नंबर की पैशन प्रो बाइक बरामद कर लिया था। हालांकि इस दौरान गैरेज संचालक फरार हो जाने में सफल रहा। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई थी। बताते चलें कि गत 14 जून को बालूबस्ती तेघरिया निवासी संजय यादव अपनी पत्नी रीना देवी के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए रौटा जा रहे थे। इसी दौरान भेरियाडांगी डायवर्सन के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे संजय और रीना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रीना देवी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जबकि उनकी बाइक और सामान घटनास्थल पर ही पड़ा था। इस बीच विष्णु ने बाइक गायब कर दिया। पीड़ित के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 291/19दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
Good information and good artical
Writer name pls