आजमगढ़:- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला रविवार को उजागर हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर दर्जनाें गांव वालों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने में फरार आरोपी सैयद मोहम्मद बिलाल सहित 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सगड़ी के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार वर्मा को इस मामले की जांच सौंपी गयी है। वर्मा ने बताया कि फर्जी शेयर ब्रोकर फर्म बना बिलाल, बिलरियागंज और आसपास के कई लोगों का करोड़ों रुपये लेकर चंपत हो गया।
इस मामले में बिलरियागंज थाने में छिछोरी गांव निवासी मोहम्मद शरीफ ने छींही गांव निवासी सैयद मोहम्मद बिलाल सहित उसके परिवार के ही कुल 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। बिलाल ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक फर्जी फर्म बनायी थी। बीते चार-पांच सालों से वह पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से पैसे जमा करता था। शिकायतकर्ता शरीफ का कहना है कि बिलाल फर्जी शेयर ब्रोकर फर्म के माध्यम से कई करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है।
इस मामले में बिलाल के अलावा उसकी पत्नी नेहा और भाई सुजातुल्लाह सहित 12 रिश्तेदारों को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें कुछ नामजद मुंबई के निवासी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी बिलाल व अन्य नामजद घर छोड़ कर फरार हो चुके है। पुलिस शनिवार को रात में ही आरोपी के छींही स्थित घर पर दबिश भी देने पहुंची थी।
तहरीर के मुताबिक दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग इस धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। अपना धन दोगुना करने के लालच में कई लोगों ने इधर उधर से पैसे लेकर बिलाल की फर्म में जमा कर दिए थे। बिलाल के पिता सिबगतुल्लाह आजमगढ़ जिले की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चांदपट्टी में बतौर कैशियर तैनात थे। उसके पिता के खिलाफ भी लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। यह मामला उजागर होने पर बैंक अधिकारियों ने सिबगतुल्लाह के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराने के बाद कई महीने पहले निलंबित भी कर दिया था।
वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी बिलाल सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पड़ताल में जुट गई है। इन सभी को पकड़ने के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *