औरंगाबाद:- बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के टेरी पोखराहां गांव के पश्चिम दीनदयाल उपाध्याय – गया रेलखंड पर आज एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने यहां बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जायजा लिया तो पता चला कि टेरी पोखराहां गांव के पश्चिमी रेलवे लाईन किनारे ट्रेन से कटकर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि शव के कुछ दुर पर एक थैला भी गिरा हुआ था।
श्री पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद बारुण थाना के परिसर में रखा गया है। बताया कि 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा। दो दिन पहले भी घटनास्थल से कुछ ही दूर पर पूर्व दिशा में रेलवे लाईन के किनारे अज्ञात शव मिला था।