औरैया:- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक स्कूल शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत के मामले ने बीते 24 घंटों में उपजी अशांति एवं तनाव के कारण जिला प्रशासन के लिये खासी परेशानी पैदा कर दी है।
औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात तक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गांव में हंगामा किया। ये लोग 15 वर्षीय मृतक छात्र निखित कुमार पुत्र राजू दोहरे के शव को सड़क पर रख कर शिक्षक की गिरफ्तारी होने तक उसका अंतिम संस्कार नहीं होने देने की जिद पर अड़े हैं। गुस्सायी भीड़ के हंगामे के कारण पुलिस के आला अधिकारियों को रात भर गश्ती करने के बाद मंगलवार को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये स्थानीय बाजार बंद को बंद रखने का आदेश देना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में व्याप्त तनाव और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की माैजूदगी के कारण अशांति की आशंका को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल स्थानीय बाजार बंद रखने को कहा है।
गौरतलब है कि आदर्श इंटर कॉलेज के सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ता अश्विनी सिंह ने गत सात सितबंर को कक्षा 10 के छात्र निखित कुतार पुत्र राजू दोहरे की जमकर पिटाई कर दी थी, जिससे सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गयी। इससे गुस्साये ग्रामीणों के हंगामे के कारण इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी शिक्षक की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने का हवाला देकर छात्र के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है।
अछल्दा में सुबह दुकानें खुलने पर पुलिस ने एहतियातन पूरा बाजार बंद करा दिया है। इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। गौरतलब है कि टेस्ट में महज एक शब्द गलत लिखने पर शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी शिक्षक फरार है। इस बीच अनुसूचित जाति के छात्र की मौत से गुस्साये ग्रामीणों से कल देर शाम सड़क जाम कर पुलिस के वाहन को आग लगा दी।
अछल्दा में गुस्साये लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने शव रख कर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर विधूना के अपर पुलिस अधीक्षक एवं उपजिलाधिकारी सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गयी। क्रुद्ध प्रदर्शनकारियो ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया और एक गाड़ी में आग भी लगा दी। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले शिक्षक पर मारपीट और दलित एक्ट में मुकदमा दर्ज हो चुका है। मौत की खबर के बाद स्कूल बंद कर दिया गया और शिक्षक फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *