औरैया:- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में राष्ट्रीय थर्मल पावर निगम (एनटीपीसी) ने गैस आधारित बिजली संयंत्र से विद्युत उत्पादन के साथ 40 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयत्र के दूसरे चरण में 20 मेगावाट का पानी पर तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र रविवार को प्रारंभ कर दिया।
सौर ऊर्जा का 20 मेगावाट का तैरता संयंत्र एनटीपीसी परिसर में मौजूद जलाशय में बनाया गया है। इससे बनने वाली बिजली यूपी नेडा बिडिंग के माध्यम से यूपी पीसीएल को प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में दो चरणों में ग्राउंड सोलर की कमीशनिंग के पश्चात परियोजना द्वारा 20 मेगावाट बिजली यूपी ग्रिड को सुचारू रूप से निर्यात की जा रही है।
एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक देवाशीष सेन ने रविवार को औरैया परियोजना के गैस प्लांट के भ्रमण के साथ-साथ जलाशय पर बने 20 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर का पलांट का बटन दबा कर औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर सेन ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में 20 मेगावाट का यह पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है। उन्होंने सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए एनटीपीसी औरैया की सराहना करते हुए औरैया परियोजना को आगे विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि एवं जल निकाय का उपयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक जसवीर सिंह अहलावत ने कहा कि अपने हरित ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने के क्रम में एनटीपीसी औरैया में 40 मेगावाट की ग्राउंड एवं फ्लोटिंग सौर परियोजना का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। यह गर्व एवं गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *