शिवपुरी:- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दो वर्ष बाद शारदीय नवरत्रि के अवसर पर इस बार सारे देवी मंदिरों में नई साज-सज्जा की गयी है। गरबा के पंडाल लगने लगे हैं तथा कल से प्रारंभ हो रही नवरात्रि को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है।
शिवपुरी के प्रसिद्ध राजेश्वरी मंदिर शिवपुरी के निकट घने जंगलों में स्थित अति प्राचीन बलारपुर माता मंदिर, प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर, प्राचीन कैला देवी मंदिर आदि देवी मंदिरों में देवी पूजन तथा आराधना के लिए मंदिरों के प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं द्वारा बड़े उत्साह से सारी व्यवस्थाएं की गई है। विभिन्न स्थानों पर माता की झांकियां लगाई जा रही है तथा पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था आकर्षक तरीके से की गयी है। श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस बार सब लोग बड़े उत्साह से सभी त्यौहार मनाने के लिए उत्साहित हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी मंदिरों में सुबह से जल चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि शामिल है।