जॉर्जिया:- अमेरिका के अटलांटा में दो डे स्पा और एक मसाज पार्लर में गोलीबारी से 8 लोगों की मौत हो गई है। घटना के कुछ ही घंटे बाद संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। चेरोकी काउंटी शेरिफ विभाग के कैप्टन जे बेकर ने बताया कि यंग एशियान मसाज पार्लर में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। इन चार लोगों में दो एशियाई महिलाएं, एक श्वेत महिला और एक श्वेत पुरुष शामिल है। पुलिस चीफ रूडनी ब्रायंट ने बताया कि अटलांटा में ब्यूटी स्पा में हुई गोलीबारी में 3 महिलाओं की मौत हो गई। इसके बाद एक अन्य स्पा में चौथी महिला मृत मिली। ब्रायंट ने बताया कि एटलांटा के स्पा में जितनी महिलाओं की मौत हुई है वह एशियाई महिलाएं थी। इस संबंध में 21 साल के रॉबर्ट ऐरॉन लॉन्ग को गिरफ्तार किया गया है। बेकर ने बताया कि जांचकर्ताओं की टीम को पूरा विश्वास है कि गोलीबारी की इन सभी घटनाओं के पीछे एक ही हमलावर का हाथ है। एफबीआई के एटलांटा फील्ड कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी चेरोकी काउंटी की पुलिस को जांच करने में सहयोग कर रही है।
More Stories
बिडेन ने वर्मथ को सेना की प्रथम सचिव के तौर पर किया मनोनीत
पेरू में सड़क हादसे में 20 की मौत
इजरायल से नतांज घटना का जवाब मांगेगा ईरान: जरीफ