राँची :- कोरोना लॉकडॉन में साउथ एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन एवम् एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सयुंक्त तत्वावधान में आज दूसरे दिन 2:30 से 4:30 बजे तक एथलेटिक्स के तकनीकी पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया गया जिसमें 900 तकनीकी पदाधिकारी,कोच एवं शारीरिक प्रशिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में भारत,पाकिस्तान श्रीलंका,भूटान,नेपाल सहित साउथ एशियन एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारियों ने इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लिया।
वही आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन ऑनलाइन टेक्निकल प्रशिक्षण 2 सत्र में लिया गया पहले सत्र में डॉ जुडित क्रिस्जटिना होर्वाथ(हंगरी,सदस्य वर्ल्ड एथलेटिक्स टेक्निकल कमेटी) ने रोल एंड ऑपरेशन ऑफ फोटो फिनिश इन एथलेटिक्स पर अपने वक्तव्य दिए साथ उन्होंने फोटो फिनिश संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई।वही दूसरे सत्र में एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन क्वान की (हांगकांग) ने रोड रेसेस एंड क्रॉस कंट्री पर अपने व्यक्तव्य दिए इस प्रशिक्षण में मिस्टर क्वान की ने रोड रेस और क्रॉस कंट्री की संपूर्ण जानकारी और उसमें टेक्निकल ऑफिसियल की भूमिका संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।
इस टेक्निकल प्रशिक्षण में झारखंड से भी सभी तकनीकी पदाधिकारी कोच एवं शारीरिक प्रशिक्षक इस टेक्निकल प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं और महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर रहे है।
इस प्रशिक्षण पर झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भारत के अलावे अन्य देशो से कुल 900 तकनीकी पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं साथ ही उन्होंने झारखंड से अधिक से अधिक सहभागिता की उम्मीद की है उन्होंने झारखंड के सभी तकनीकी पदाधिकारी,कोच एवम शारीरिक प्रशिक्षक से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण में भाग ले इससे आने वाले समय में अधिक महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।
वहीं झारखंड से इस प्रशिक्षण में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक, सचिव श्री सी0डी0 सिंह,कोषाध्यक्ष आशिष झा,सीओओ श्री एस के पांडेय,सह सचिव प्रभाकर वर्मा,चीफ कोच बिनोद सिंह टेक्निकल कन्वेनर रियाज खान,आलोक मिश्रा,वरुण कुमार, बंधन टोप्पो,संजेश मोहन ठाकुर,योगेश प्रसाद,अजय नायक,शशांक भूषण सिंह,अशोक भट्टाचार्य,आशु भाटिया, प्रभात रंजन तिवारी,वरुण कुमार,रणबीर सिंह,अरविंद कुमार,शैलेश शर्मा,समेत अन्य भाग ले रहे है।
More Stories
छेड़खानी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने चेहरे को किया काला
बोलेरो वाहन से भी पशु तस्करी, तस्कर फरार
मां के धर्मांतरण से आहत बेटे ने कुएं में कूदकर दी जान