
नई दिल्ली:- बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने बुधवार को अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वह विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गईं। यह आर्यना का अबुधाबी में लगातार तीसरा टाईटल था। वह पिछले 15 मुकाबलों से अपराजित हैं। साल के पहले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में उनका सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा से था, जिन्होंने सेमीफाइनल में मार्टा कोस्त्युक को हराया था। सेमीफाइनल में मारिया सक्कारी को शिकस्त देकर लगातार 14वीं जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने वालीं आर्यना सबालेंका ने सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। अब आर्यना सबालेंका और वेरोनिका कुदेरमेतोवा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी, जहां जरूरी 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। दोनों खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतना है।
More Stories
भारत के नए कृषि कानूनों में किसानों की आय बढ़ाने की क्षमता, सामाजिक सुरक्षा की जरूरत: IMF
श्रीलंका ने कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया
अमेरिका में गर्मी के मौसम तक 30 करोड़ लोगों को दी जायेगी कोरोना वैक्सीन