लखनऊ :- एमपी-एमएलए के विशेष जज पवन कुमार राय ने मानहानि के एक मामले में हाजिर नहीं होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। अदालत में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मानहानि के इस मामले में अजय कुमार लल्लू के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया था। अदालत ने उनके परिवाद पर संज्ञान लेते हुए अजय कुमार लल्लू को बतौर अभियुक्त जरिए समन तलब किया था। लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहे थे। बल्कि उनकी तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी दी जाती रही। विशेष अदालत ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया।