
देवघर:- देवघर स्थित बाबाधाम में श्रद्धालुओं के लिए आज से फिर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था रहेगी और मंदिर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने बताया कि राज्य में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंगलवार से पूर्व की तरह बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। भादो माह में मंदिर खोलने को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगे की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इधर, कल अंतिम सोमवारी पर तीन सौ अधिक लोगों ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। सावन की पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी के मौके पर बाबा बैद्यनाथ का 301 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पूरे महीने कांवड़ यात्रा बंद रहने के बाद आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के आदेश के बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। इधर, सावन की आखिरी सोमवारी पर रांची स्थित पहाड़ी मंदिर से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लगभग तीन लाख चौरासी हजार भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा