
नयी दिल्ली:- सेना ने भूलवश भारतीय सीमा में घुस आये चीन के एक सैनिक को आज पूर्वी लद्दाख के चुशूूल मोल्डो में चीनी अधिकारियों को सौंप दिया। इस सैनिक को शुक्रवार को चुशूल सेक्टर के गुरूंग पर्वतीय क्षेत्र में हिरासत में लिया था। सेना के एक अधिकारी ने आज कहा , “ आठ तारीख को हिरासत में लिये गये चीन के एक सैनिक को आज चुशूल मोल्डो क्षेत्र में सुबह दस बजे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया गया। ” चीन का यह सैनिक संभवत भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था। भारतीय सेना ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा था कि चीन के इस सैनिक को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया था। इस सैनिक के पास कुछ असैनिक तथा सैन्य दस्तावेज पाये गये थे।
More Stories
गुजरात: केवड़िया को PM मोदी की सौगात, 8 ट्रेनों को हरी झंडी बोले- इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ
पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान बस हादसे पर दुख जताया