विधायक बसंत सोरेन ने मृतका के घर सौंपा नियुक्ति पत्र
दुमका:- झारखंड के दुमका जिले में 23 अगस्त को पेट्रोल डालकर एक नाबालिग छात्रा को जला दिया था। बाद में रांची स्थित रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी। एक नाबालिग छात्रा को इस तरह से जलाकर मार डालने की घटना की पूरे देश भर में निन्दा हुई थी। पीड़िता के परिजनों को झारखंड सरकार की ओर से 10लाख सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी, राज्यपाल की ओर से भी विवेकानुदान मद से 2 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करायी गयी, जबकि बीजेपी सांसदों ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से एकत्रित कर 27लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी थी। अब राज्य सरकार की ओर से मृतका की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने रविवार को शहर के जरुआडीह मुहल्ला स्थित मृतका के घर जाकर उनकी बड़ी बहन को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्त पत्र राज्य सरकार के कार्यालय में अनुबंध के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए दिया गया। मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इस नियुक्ति से मृतका के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।
दुमका की चर्चित नाबालिग हत्याकांड मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो रही है और पुलिस की ओर से अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।