
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर दी सहमति
रांची:- झरखंड के लातेहार, साहेबगंज, गोड्डा और गिरिडीह में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ,एएचटीयू का गठन किया जाएगा।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इन चार जिलों में एएचटीयू के गठन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इन अधिसूचित थानों के कार्यक्षेत्र संबंधित जिला का संपूर्ण कार्यक्षेत्र होगा तथा इसमें एएचटीयू जिला के अन्य थाना क्षेत्र में अवैध मानव व्यापार से संबंधित मामले भी पंजीकृत करने के साथ अनुसंधान भी किए जाएंगे। इन इकाईयों द्वारा अवैध मानव व्यापार की रोकथाम, रक्षा एवं अभियोजन के संधारण तथा अपराध एवं अपराधियों- गिरोहों से संबंधित पूरा ब्योरा तैयार कर रखा जाएगा।
सभी जिलों में एएचटीयू थाने खोले जाने हैं
केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत राज्य के सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन किया जाना है. इस सिलसिले में रांची, खूंटी सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला, पलामू, चाईबासा तथा दुमका जिले में एएचटीयू थाने कार्यरत हैं, जबकि बाकि बारह जिलों में इसे खोलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
More Stories
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लाकर विश्व में भारत का मान – सम्मान को बढ़ायाः रजनीश पांडेय
टीका तैयार कर विश्व में भारत ने अपने सामर्थ्य व शक्ति का दिया परिचय : संजीव विजयवर्गीय