रामगढ़:- मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामगढ़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों तथा अन्य लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सभी लोगों से अन्य लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवाएं लेने के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। इसके साथ ही आंगनवाडी सेविकाओं ने सभी लोगों को फाइलेरिया बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब हो कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 22, 23 एवं 24 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों आदि पर लोग फाइलेरिया रोधी दवाएं खा सकती हैं, जिसके उपरांत 25, 26 एवं 27 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जाएंगी।
More Stories
नई शिक्षा नीति प्रभावी तरीके से लागू हो-विद्यार्थी परिषद
कर्जविहीन किसान ही खुशहाली की पहचान है-रामेश्वर उरांव
700 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स आज से जाएंगे हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित