
नयी दिल्ली:- सर्बिया के बेलग्राद में चल रहे 2020 इंडीविजुअल कुश्ती वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को खिताबी मुकाबले में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
अंशु मलिक ने क्वालिफिकेशन राउंड में अज़रबैजान रेसलर एलोना कोलेनिस को 4-2 अंकों से हराया था। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने जर्मनी की रेसलर लौरा मर्टेंस को 3-1 अंकों से हराया और सेमीफ़ाइनल में पहुंच गईं। सेमीफाइनल राउंड में उन्होंने रूसी पहलवान वेरोनिका चुमिकोवा को 7-4 अंकों से हराया और फाइनल में पहुंची। गोल्ड मेडल मुकाबले में वह मेसेडोनियन पहलवान अनातसिया निकिता से भिड़ी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
More Stories
पश्चिम बंगाल में रथयात्रा निकालेगी BJP, फरवरी में होगी ‘पोरिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत
पेट्रोल-डीजल पर रिकॉर्ड कर वृद्धि से चालू वित्त वर्ष में उत्पाद शुल्क संग्रह 48% बढ़ा
टीकाकारण कार्यक्रम में करें प्रावधान, निजी कंपनियों को कर्मचारियों के टीकाकरण को मिले प्रोत्साहन