
रांची:- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) प्रशासन की ओर से आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
इस बोर्ड में कॉर्डियोलॉजी, मेडिसीन, रेडियोलॉजी और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के अलावा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है। बोर्ड के सदस्य अब से कुछ ही देर में बैठक कर श्री यादव के स्वास्थ्य की विभिन्न जांच रिपोर्ट पर विचार करेंगे और उसके बाद ही यह फैसला हो पाएगा कि उनका आगे इलाज अभी रिम्स में ही जारी रखा जाए या दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अथवा किसी अन्य बड़े चिकित्सीय संस्थान के लिए रेफर किया जाए।
श्री यादव एक कैदी के रूप में रिम्स में इलाजरत है, जिसके कारण उन्हें बाहर इलाज के लिए ले जाने में कई कानूनी अड़चन भी है, जिसे दूर करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जा सकेगा।
More Stories
राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए-भाजपा
8 मार्च को महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा
कोविड टीकाकरण पुरी तरह सुरक्षित डीसी-एसपी ने लोगों को किया आश्वस्त, नहीं कोई परेशानी