
नई दिल्ली:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में हो रही यह बैठक शाम करीब 5 बजे तक चलेगी। बता दें कि केंद्र सरकार के नए तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 50 से ज्यादा दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालने वाले हैं, इन सबके बीच शाह की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
बैठक के दौरान साह दिल्ली पुलिस के सभी सीनियर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मीटिंग में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा होनी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की
दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। किसानों की ट्रैक्टर रैली पर पुलिस सुप्रीम कोर्ट गई थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि शहर में किसे प्रवेश देना है और किसे नहीं, इसका फैसला कोर्ट नहीं बल्कि पुलिस ही करेगी। कोर्ट ने कहा कि राजधानी की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस का है। वहीं कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि वो भी पुलिस से ट्रैक्टर मार्च की इजाजत मांगने के लिए बैठक करेंगे।
More Stories
आसान नहीं था सकारिया का IPL तक का सफर, सहवाग ने शेयर की रूला देने वाली स्टोरी
नवीन अग्रवाल की जगह नाडा के महानिदेशक बनेंगे सिद्धार्थ लोंगजाम
इंद्रप्रस्थ अपोलो-सर गंगाराम अस्पताल सहित 14 अस्पताल कोविड अस्पताल घोषित