
नयी दिल्ली:- हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के जनवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 75 पैसे अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 906 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से यहां वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।
More Stories
देश में 65 प्रतिशत मौतों का कारण एनसीडी : उपराष्ट्रपति
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले आईटीबीपी में नारी शक्ति का शानदार प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेलवे ने दो इंजनों को बहादुर महिला वॉरियर्स को समर्पित किया