
जमशेदपुर:- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि झारखंड राज्य में संचालित विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थान तथा मल्टीप्लेक्स सहित अन्य सिनेमा घरों को कोविड नियमों से मुक्त कर खोलने का आदेश निर्गत करें। उन्होंने याद दिलया है कि जब बाजार खुल गये हैं विद्यालय और महाविद्यालय खुल गये हैं तो कोचिंग और सिनेमाघरों को भी खोलने में कोई विशेष नुकसान नहीं होगा। अब तो एयर कंडिशन के माध्यम से भी भवनों को सेनिटाइज करने का काम हो रहा है। इसलिए कोविड के संरक्षण के उपायों एवं नियंत्रणों को लागु करते हुए कोचिंग संस्थानों और सिनेमा घरों को खोलना चाहिए। आपको मालूम है कि इस कोचिंग संस्थानों और सिनेमा घरों से राज्य में हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। साथ ही कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर अभ्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर सफल होने का अवसर मिलता है। इसके अतिरिक्त यह लोगों का मनोरंजन और रोजगार के साधन भी है।
उन्होंने कहा है कि भारत सरकार हर महीने के अंत में अगले महीने के लिए प्रतिबंधों को शिथिल करने का सुझाव राज्य को भेजती है। जिसके अनुसार राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन समिति उन्हें लागू करने का कार्यक्रम बनाती है। इस समिति के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री होते हैं। उन्होंने कहा है जहाँ तक उन्हें स्मरण है जनवरी महीने से अभी तक झारखंड सरकार में कोई बैठक नहीं हुई है जिस कारण दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा भेजे गये सुझावों पर झारखंड में अमल नहीं हो सका हैं। अगर इन सुझावों पर अमल हो सके तो झारखंड में कोचिंग संस्थानों और सिनेमाघरों को खोलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि माननीय मुख्यमंत्री अपदा प्रबंधन एवं राहत के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक शीघ्र बुलायें और समुचित निर्णय लेकर लोगों को रोजगार, शिक्षण एवं मनोरंजन उपलब्ध करने की दिशा में कोचिंग संस्थानों और सिनेमाघरों को खोलने का निर्देश दें।
More Stories
ट्रांसफर-पोस्टिंग के मसले पर विपक्ष के साथ अपनों से भी घिरी हेमंत सरकार
देवघर और दुमका से 27 साइबर अपराधी गिरफ्तार
2021-22 में जीएसडीपी में 13.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि की संभावना