
रांची 5 जनवरी:- गत वर्ष कोरोना वायरस के कारण शिवचर्चा स्थगित की गयी थी परन्तु पुनः वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिव शिष्य, मुख्यालय को यह प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर फिर से सभी तरह की शिवचर्चा को कुछ और समय के लिए विराम देने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है उसका नया वैरिएंट ओमिक्रोन ज्यादा घातक और संक्रामक है और टीकाकरण की प्रक्रिया भी चल रही है।मुख्यालय द्वारा सभी शिव शिष्यों से अनुरोध किया गया कि टीका अवश्य लें। सभी तरह की शिवचर्चा यथा साप्ताहिक, मासिक, फटाफट या किसी भी तरह की शिवचर्चा दिनांक 05/01/2022 से 15/02/2022 यानी 05/01/2022 से 15 फरवरी 2022 तक सभी जगह (देश और विदेश) स्थगित रहेगी।आपका स्वास्थ्य अनुमति देता हो तो अपने घरवालों के साथ अपने घर में शिवचर्चा कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिवचर्चा कर सकते हैं।
यह भी पाया गया है कि whatsaap group या फेसबुक या किसी भी तरह के सोशल मीडिया में कुछ शिवशिष्य भ्रामक चीजें पोस्ट करते हैं साथ ही बहुत सारी जगहों पर यह पाया गया है कि कुछ तथाकथित लोग शिवचर्चा के नाम पर शिवशिष्यो/शिष्याओं को भ्रमित करके चंदा इकट्ठा करते है और भीड़ इकट्ठी करते हैं,वैसे लोग सावधान हो जाये अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।आपसे आग्रह है कि सरकार द्वारा प्राप्त सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता के साथ करें।कोरोना से बचाव के लिए दिए निर्देशों का पालन करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही के भागीदार बनेंगे।
साहब श्री हरीन्द्रानंद जी का स्वास्थ्य अच्छा है उन्होंने कोरोना से बचाव हेतू टीका(वैक्सीन) भी लगवा लिया है। वे भी कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का पूर्णतः पालन कर रहे हैं और आपसे भी अनुरोध करते हैं कि कोरोना खत्म नही हुआ है,सुरक्षित रहें।
इसकी जानकारी शिव शिष्य हरीन्द्रानंद जी के आप्त सचिव,अर्चित आनंद ने दी।
“अपना सुरक्षित जीवन मुझे वापस करें”।
“दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी”।