
धनबाद:- उपायुक्त केउमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 724 लोगों की जांच की गई। लोदना 23, बड़ा अंबोना 25, सीएचसी निरसा 8, प्रखंड मुख्यालय निरसा 32, हडियाजाम 23, मैथन डैम चेकपोस्ट 50, एनएच-2 चेकपोस्ट 250 तथा चिरकुंडा चेकपोस्ट में 313 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त