रांची:- रांची जिला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेेगा। उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार सभी प्रखंडध्पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जिला के प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रत्येक गुरुवार को जिला के सभी प्रखंडध्पंचायत मुख्यालय में आयोजित होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं। कार्यक्रम के दौरान आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय, पारा शिक्षकों, मदरसा शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, विभिन्न योजनाओं के ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावे के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजना कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्तिध्निष्पादन को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर लगाए जायेंगे। शिविर में आम जन शिकायतोंध्समस्याओं को लेकर अपने आवेदन भी दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने मुलाकात की। मौके पर विधानसभा सचिव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को विधानसभा डायरी 2021 सप्रेम भेंट की तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने महिला विधायकों को शुभकामनाएं दी
बीमारी से पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह
शहीद जवान को मुआवजा देने का आग्रह