
मुंबई:- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ’बेलबॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। अक्षय की फिल्म ’लक्ष्मी’ भी ओटीटी पर ही रिलीज की गई थी। चर्चा हो रही है कि बेल बॉटम के निर्माता जैकी भगनानी और वाशु भगनानी ने इसे ’अमेजन प्राइम’ पर रिलीज करने का मन बनाया है। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। ‘बेलबॉटम’ एक जासूसी फ़िल्म है, जिसकी कहानी अस्सी के दशक में सेट की गयी है। अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नज़र आएंगे। बेलबॉटम में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम किरदारों में नजर आयेंगी।
More Stories
कौन हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’?, जिनकी बायोपिक में नज़र आएंगी आलिया भट्ट
खेसारीलाल यादव-काजल राघवानी की फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ का फर्स्ट लुक आउट
सांसद सैयद इम्तियाज जलील कोरोना संक्रमित