रांची:- आजसू पार्टी हेमंत सोरेन सरकार द्वारा स्थानीयता एवं आरक्षण के संदर्भ में किए गए राजनीतिक पहल का स्वागत करती है।
झारखंडी हित एवं राज्य के विकास के लिए सरकार कोई भी निर्णय लेगी, तो आजसू पार्टी इसका अभिनंदन करेगी। साथ ही साथ इन विषयों के व्यवहारिक पक्ष पर हम चर्चा जरुर करेंगे और यदि सरकार के किसी निर्णय से झारखंड की जनता का अहित होगा, तो आजसू पार्टी इसके खिलाफ मुखर होकर आंदोलन करेगी।
हरमू, रांची स्थित प्रधान कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी एवं केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें कही।
डॉ. भगत ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्थानीयता का निर्धारण ही नियोजन का आधार बने। साथ ही साथ सरकार यह भी स्पष्ट करे कि जिन पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका, उसका आधार खतियान आधारित स्थानीय नीति होगा या मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र।