नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण 10 नवंबर को समाप्त हो गया और मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। आईपीएल के इस सीजन में बहुत से युवाओं को उभरते देखा गया, जिनमे देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, राहुल तेवतिया और शुभमन गिल शामिल है।
इनके अलावा राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी भी सबकी नजरों में आए। 20 वर्षीय त्यागी ने 10 मैचों में 9 विकेट लिए। ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर से पूछा गया कि कौन खिलाड़ी जल्दी ही भारतीय टीम में खेल सकता है तो उन्होंने बिना समय गंवाए कार्तिक त्यागी का नाम लिया। आगरकर ने कहा, ”मुझे कार्तिक का खेल देखना सबसे अधिक पसंद आया। वह बहुत युवा और अनुभवहीन है, लेकिन उसमें कुछ खास है। उनके पास शानदार एटीट्यूड है। किसी युवा तेज गेंदबाज के लिए आसन नहीं होता कि वह आईपीएल में खेले और अनुभव हासिल करे।” अजित आगरकर ने कहा, ”उम्मीद है कि विभिन्न टी20 मैचों के जरिये वह अनुभव हासिल करेंगे।”
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा