
कालीकट:- अभी-अभी मिली ख़बर के मुताबिक़ एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग-737 विमान केरल के कालीकट में हादसे का शिकार हो गया है।यह विमान 191 यात्रियों को दुबई से लेकर कालीकट केलिये चला था।
चालक दल के सदस्यों समेत 191 यात्रियों को दुबई से लेकर आ रहा ये विमान थोड़ी देर पहले कालीकट एयरपोर्ट पर लैंड करते वक़्त रनवे पर फिसल कर आगे निकल गया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने डीजीसीए (नागरिक विमानन) महानिदेशालय के हवाले से बताया है कि विमान लैंडिंग के दौरान एक घाटी में गिरकर दो टुकड़ों में बिखर गया। डीजीसीए का कहना है कि लैंडिंग के वक़्त विज़बिलिटी 2000 मीटर थी।
मिली जानकारी के मुताबिक़ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है लेकिन इसमें आग नहीं लगी है।
राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है।घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है।मरने वालों की संख्या का सही जानकारी अभी नहीं मिल पाया है। सभी यात्रियों को बचाए जाने के लिए ऑपरेशन जारी है। प्राप्त खबरों के मुताबिक 40 से 45 लोगों के घायल होने की सूचना है।इस हादसे में प्लेन के पायलट के मारे जाने की खबर है। इस बारे में ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है।
More Stories
मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लगी , हादसा टला
केरल के पूर्व मंत्री रामचंद्रन मास्टर का निधन
केरल में बस पलटकर घर पर गिरने से सात की मौत, कई घायल