
रांची:- पतरातू डैम में मंगलवार की सुबह पूजा भारती की संदिग्ध मौत के बाद बुधवार की देर शाम कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल रांची से सीधे पूजा भारती के पैतृक आवास गोड्डा पहुंचे।गोड्डा पहुंचने के बाद कृषिमंत्री ने मृतिका के परिजनों से मुलाकात की बादल ने तुरंत झारखंड के डीजीपी एम वी राव से दूरभाष पर बातचीत की और उनसे पूरे घटना की विस्तृत जानकारी ली। डीजीपी एमवी राव ने कृषि मंत्री श्री बादल से कहा 48 घंटे के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी । इस पूरे घटना के उद्भेदन के लिए 16 सदस्य टीम बना दी गई है जो जांच में जुट चुकी है, श्री बादल ने मृतिका के पिता को भी डीजीपी एमवी राव से बातचीत कराई, मृतिका के परिजनों ने डीजीपी महोदय को घटना के विषय में जानकारी दी।बादल ने कहा कि मृतिका पूजा भारती एक मेधावी छात्रा थी। जिस तरीके से घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरी सरकार परिजनों के साथ खड़ी है इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत