
रांची:- कृषि मंत्री बादल ने देवघर के देवीपुर में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान 6 लोगों की मृत्यु दुःख व्यक्त करते हुए कहा इस हादसे ने पूरे राज्य के लोगों को झकझोर कर रख दिया है, इस घटना को लेकर कृषि बादल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें पूरे घटना की विस्तृत जानकारी दी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है, वही कृषि मंत्री ने जिले के उपायुक्त से भी दूरभाष पर बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया है की मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से जो भी मदद प्रारंभिक स्तर पर दी जा सकती है उसे अविलंब देने का काम करें। बादल ने कहा कि यह घटना दुखदाई है इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हम सभी खड़े हैं।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त