
रांची:- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने आज अपनी कोरोना की जांच कराई ,देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बादल ने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है । बादल ने पिछले कैबिनेट की बैठक के बाद खुद को होम कोरंटाइन भी कर लिया था , बादल ने सभी से अपील की है की हाल के दिनों में जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हैं अपने कोरोना की जांच अवश्य करा लें, उन्होंने कहा की कोरोना महामारी की जंग को हम सभी जागरूकता के माध्यम से ही जीत सकते हैं।
More Stories
श्रीलंकाई खिलाड़ी की सैक्स स्कैंडल वीडियो हुई लीक, पहले भी आ चुका है नाम
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारानिलंबित धनबाद थानेदार संजीव तिवारी
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो