
सिडनी:- सिडनी टेस्ट में नस्लभेदी टिप्पणियां से गरमाये माहौल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रसंशकों के लिए एक राहत भरी खबर मिल सकती है। कोरोना महामारी और सख्त क्वारंटीन नियमों की वजह से चौथे टेस्ट के आयोजन को लेकर बनी अनिश्चितता खत्म होने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के बीच ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट मैच खेलने को लेकर सहमति बन गई है। स्पोर्टस्टार ने सीए के एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच क्वारंटीन नियमों में बदलाव को लेकर बानी सहमति की वजह से चौथा टेस्ट मैच तय समय पर ब्रिस्बेन में ही होने की संभावना है। सूत्र ने कहा कि हम तैयार हैं, यह क्रिकेट की जीत है।
हालांकि इस पूरे मामले में बीसीसीआई की तरफ से अभी किसी भी तरह की आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 से 19 जनवरी तक खेला जाना है। लेकिन क्वींसलैंड सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और सख्त क्वारंटीन नियमों की वजह से बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा और सुरक्षा नियमों में ढिलाई की मांग की।
More Stories
तय समय पर होगा टोक्यो ओलंपिक का आयोजन : आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक
हॉकी: कप्तान रानी रामपाल के गोल से भारत ने अर्जेंटीना से खेला 1-1 से ड्रॉ
थाईलैंड ओपन: समीर और मिश्रित युगल की रंकीरेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी क्वॉर्टरफाइनल में, प्रणॉय हारे