
चतरा:- चतरा के हंटरगंज में आज एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से ग्रामीण की हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। हंटरगंज थाना क्षेत्र के हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्यपथ पर स्थित पांडेयपुरा गांव की यह घटना है। दरअसल आक्रोशित ग्रामीण हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्यपथ को जाम कर हंगामा कर रहे थे। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ ग्रामीण उलझ गए। बताते हैं कि पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही थी। इस बीच ग्रामीण और उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घटना के विरोध में सड़क पर उतरकर हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर करने को ले पुलिस ने पांच राउंड हवा में गोलियां चलाई। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गया। इधर फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ एसडीपीओ अविनाश कुमार पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।
More Stories
रांची विवि का 34वां दीक्षांत समारोह, ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे डिग्री होल्डर
अवैध कोयला और अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसा
झारखंड में अप्रैल से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, घर के पते पर भेजे जाएंगे लाइसेंस