
बीमार को मदद पहुंचाने की हुई पहल
राँची:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले सोनुवा प्रखंड स्थित सेगईसाई गांव की बुली गुदुया को सरकारी योजना से जोड़ने का कार्य आरंभ हो गया। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुली गुदुया के घर जाकर तत्काल राशन उपलब्ध कराया है। आधारकार्ड बनवाने हेतु आवेदन भरा गया। आधारकार्ड उपलब्ध होने के उपरांत आवश्यक रूप से इनका बैंक खाता खुलवा कर पेंशन, राशन, अंबेडकर आवास योजना का भी लाभ दिया जायेगा।
बीमार को मदद पहुंचाने की हुई पहल
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लिवर की बीमारी से पीड़ित धनबाद निवासी अनूप कुमार को असाध्य रोग उपचार योजना से लाभान्वित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। धनबाद के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन को अविलंब अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगायी गयी थी और यह मामला जब मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचा, तो उन्होंने संबंधित जिलों के उपायुक्त को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ ही घंटे में सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश शुरू कर दी गयी है।
More Stories
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लाकर विश्व में भारत का मान – सम्मान को बढ़ायाः रजनीश पांडेय