
श्रीनगर:- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कश्मीर में महानिरीक्षक (परिचालन) दीपक रतन ने रविवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त होने के बाद से कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति में खासा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलवामा जैसा आतंकी हमला दोबारा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी मानक संचालन प्रक्रिया, उपकरण और प्रशिक्षण में परिवर्तन किया है।
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से इतर रतन ने कहा कि विभिन्न आतंकी संगठनों के सरगनाओं को खत्म कर दिया गया है।
More Stories
फारूक ने पत्नी के साथ कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
उद्घाटन के बाद इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे नीतीश, कुछ देर बाद हो गया हादसा
कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा,महिला व बच्चों समेत छह की मृत्यु,15 घायल